पुलिस प्रशासन घटना की निष्पक्ष जांच करें: रामकृपाल यादव

पटना।

फुलवारी के परसा थाना क्षेत्र में हुए सन्नी कुमार की हत्या मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने स्थानीय परसा पुलिस प्रशासन के साथ मृतक सन्नी कुमार के गांव निसरपुरा घर पर जाकर एवं मिलकर मृतक के परिजनों सांत्वना दिया।


पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को पीड़ित परिवार ने कहा कि मेरा लड़का सन्नी कुमार निजी प्राईवेट कंपनी में काम करता था पिछले दिनों मेरे लड़का को अपराधियों के द्वारा हत्या करके परसा गुमटी के पास डेड बॉडी को रख दिया गया था मुझे पुलिस प्रशासन से इन्साफ दिला दिजिए।
पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि परिजनों ने मुझे बताया कि मेरा लड़का आत्म हत्या नहीं कर सकता है, वह पढ़ा लिखा और बहुत सुलझा हुआ था।


पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वरिय आला अधिकारियों से मांग करता हूं कि इस हत्या की जांच उच्य स्तरीय कराकर पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने की दिशा में पुलिस प्रशासन को जांच हेतु दिशा निर्देश जारी किया जाए ताकी पीड़ित परिवार को इन्साफ मिलें और जांच के बाद दोषी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा कानून के द्वारा मिलना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश भाजपा नेता सनोज यादव समेत फुलवारी शरीफ विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट