
पटना।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ विहार प्रदेश कमेटी की बैठक आज पटना संडलपुर में हुई जिसमें बाबा साहेब की तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विधिवत उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद। राउत ने की। बैठक की अध्यक्षता लाल बाबू राम तथा संचालन प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार गुड्डू ने किया।

मुख्य वक्ता वर्मा कुमार, सफाई मजदूरो पर विशेष चर्चा की। बैठक में कई जिला से आये मन्ना राम, पप्पू, सुरेश राम, महिला अरुणा कुमारी, सदस्य अर्जुन राम, संजय चन्द्रा, गौरी राम, अनिल राम आदि ने विचार रखे।

उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार /राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सफाईकर्मी पद को स्थाई रुप से बहाल किया जाय, बैकलाग भेकेनसी धोषित किया जाय, ढेंका पर्था समाप्त की जाय। दिल्ली के तर्ज पर विहार में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन की जाय। आरक्षण के उपवर्गीकरन पर सफाई पद पर मेहतर समाज को प्राथमिकता मिले ताकि राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़ सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव