
फुलवारी शरीफ़।
आज दिनांक 17 नवंबर 2024 को आरा स्टेशन पर कार्यरत हमारे ट्रॉली मैन भाई सरोज कुमार का ड्यूटी आने के क्रम में स्कूटी एक्सीडेंट हो गया इससे काफी उन्हें चोट आई है. जैसे ही इसकी जफ़र हसन को जानकारी मिली वहां इमरजेंसी में बात करके सारा इलाज की व्यवस्था कराया और खुद भी मिलने गया.

उन्हें सब मेडिकल की व्यवस्था कराई.उन्हें फोर्थ फ्लोर में रूम नंबर 404 के बेड नंबर दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना में एडमिट किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. एक्स-रे में पोखरा में चोट आने के कारण टूट गया है. उनके परिवारजन भी पहुंच गए हैं. उनको सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराई गई.उनके दुखी परिवार को संतावना दिया कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. तमाम संयुक्त मोर्चा के साथी से अनुरोध किया हैं की सरोज जी को जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर और अल्लाह से प्रार्थना करें.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव