पूर्व मंत्री राजद विधायक डॉ रामानंद यादव भी शव यात्रा में हुए शामिल
पटना।

संपतचक प्रखंड के  बैरिया कर्ण पुरा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं श्रीपति भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश कुमार यादव ऊर्फ आस्थानन्द का ब्रेन हेमरेज से निधन की खबर सुनकर श्रद्धांजलि देने पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं राजद विधायक डॉ रामानंद यादव संपतचक बैरिया स्थित उनके आवास पहुंचे.

बैरिया स्थित श्रीपति भारत गैस एजेंसी परिसर में उनके पार्थिव शारीर को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था.सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं  गरीब मजदूर अपने पूर्व मुखिया को दर्शन कर बिलख रहे थे.अंतिम यात्रा में शामिल होने संपतचक के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

संपतचक के बैरिया कर्ण पुरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार यादव उर्फ़ अस्थानंद  के अंतिम यात्रा में  पूर्व मंत्री सह विधायक फतुहा डॉ रामानंद यादव भी शामिल हुए और शोक संतृप्त परिवार जनों को ढाधस बंधाया. विधायक श्री यादव ने कहा की पूर्व मुखिया राकेश जी संपतचक क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी,मृदुभाषी एवं हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए सदैव खड़ा रहते थे. उनके निधन से संपतचक को बड़ी क्षति हुई है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव