पटना।

संपतचक प्रखंड के दो आशा कार्यकर्ताओं मालो देवी और संगीता देवी के बीच कार्य क्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर टकराव और विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक आशा कार्यकर्ता संगीता देवी ने दूसरे आशा कार्यकर्ता मालो देवी के खिलाफ गौरीचक थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर दी. अब गौरी चक थाना के दरोगा इस शिकायत के जांच करने के दौरान मालो देवी आशा कार्यकर्ता को संगीता देवी के पक्ष में दवाब दे रहे हैं, इसका ऑडियो तेजी से इलाके में सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.

हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि हमारा शतक न्यूज चैनल नहीं करता है.
     इस पूरे मामले में संपतचक प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ रेनू कुमारी  का कहना है कि दोनों आशा कार्यकर्ताओं के बीच कार्य क्षेत्र का बंटवारा बराबर बराबर किया हुआ है. दोनों के बीच क्या दुश्मनी है यह हम नहीं जानते लेकिन इस मामले में कोई विवाद का मसाला ही नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आशा कार्यकर्ता संगीता देवी गलत काम कर रही है और गौरी चक थाना में दूसरे आशा कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करना चाहिए था.

यह विभागीय मामला है विभाग के स्तर से निपटारा भी किया जा चुका है. संगीता देवी थाना से पहले लोग शिकायत में भी गए थे जहां हमने अपना पक्ष रखा और दोनों को संतुष्ट करके वापस भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गौरी चक थाना पुलिस को भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. आशा कार्यकर्ता संगीता देवी के शिकायत के बाद आशा कार्यकर्ता मालो देवी ने कहा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियुक्ति किए जाने का उनके पास पत्र है और पूरे स्वास्थ्य विभाग के लोग अधिकारी जानते हैं कि हमारे नियुक्ति गलत नहीं है लेकिन इसके बावजूद गौरीचक थाना के दरोगा हमें फोन करके संगीता देवी के पक्ष में धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आपकी बहाली फर्जी हुई है. आशा कार्यकर्ता मालो देवी का कहना है की बहाली फर्जी हुई है या सही हुई है या विभाग का देखना काम है. इस मामले में बातचीत करने पर गौरी चक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव