जगदीशपुर (भोजपुर)।

जगदीशपुर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।इसके अलावा विभिन्न वर्गों के लिए प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए भी नामांकन हुआ। इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति कोटि से 6 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार,पिछड़ा वर्ग कोटि से 6 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार,अति पिछड़ा वर्ग कोटि से 4 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार और सामान्य कोटि से11 पुरुष और 9 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। प्रखंड कार्यालय के अनुसार 19 पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव के लिए विभिन्न पंचायतों से 13 अध्यक्ष और विभिन्न कोटि से 50 सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।

एसडीएम संजीत कुमार ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे। दूसरे दिन नामांकन कक्ष में अंतिम समय तक डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह और बीडीओ सुदर्शन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि 2 दिन में हुए नामांकन में 19 पंचायत के लिए अब तक 39 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा, विभिन्न कोटि से सदस्य पद के लिए 144 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। नाजिर रशीद अध्यक्ष पद के लिए 73 और सदस्य पद के लिए 307 कटा हुआ है। हेतमपुर से अखिलेश चौबे,बसौना से धनजी तिवारी,
हरिगांव से राणा प्रताप कुशवाहा,परसिया से रेणु देवी,राहुल रंजन सिंह,वर्तमान पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह और श्री भगवान सिंह ने अपने अपने पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। हेतमपुर के पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अखिलेश चौबे ने भी अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। दूसरी बार अध्यक्षपद के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने पंचायत से ही ढ़ोल नगाड़े एवं बाजे के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। उसके बाद नामांकन कर वापस बाहर आने पर पहले से अपने नेता का इंतजार कर रहे समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं अबीर गुलाल उड़ा कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं समर्थकों का अपने नेता के समर्थन में जयकारे से उनका जोश सातवें आसमान पर था। नामांकन के उपरांत अध्यक्ष अखिलेश चौबे ने बताया कि विगत वर्षों से जनता का आशीर्वाद प्राप्त होते आ रहा है। इस बार भी आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनता मुझ पर भरोसा करेंगी और अपना आशीर्वाद जरूर देगी। किसानो के साथ जो वादा किया था, मैने पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमने जितना अपने पंचायत में किसानों को सेवा किए हैं इस बार जीतने के बाद पूर्व से भी बेहतर अपने पंचायत के किसानों के लिए बेहतर कार्य करूंगा।इस दौरान मुखिया ध्रुव राय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नंद कुमार साह,ललन यादव,संजीव सिंह,रामपुकार चौबे,आरती,
शकुंतला कुंवर,कौशल्या देवी,लवलेशतुरहा अजय राम,शांति देवी सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: केमिकल अली/देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी