आरा (भोजपुर)।
स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत प्रभात फेरी एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के एनएसएस, एनसीसी एवं गंगा-ग्राम के 1000 से अधिक बच्चों ने द्वारा भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया,जिसमें उप-विकास आयुक्त ,निदेशक डीआरडीए,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहायक परियोजना प्रबंधक, कमान्डेंट-5 बटालियन, जिला स्वच्छता टीम एवं जिला परियोजना पदाधिकारी-नमामि गंगा एवं अन्य उपस्थित रहे।स्वच्छता ही सेवा-2024 अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सभागार समाहरणालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  स्थानीय सांसद, महापौर, उप विकास आयुक्त, डीआर डीए निदेशक,जिला परियोजना प्रबंधन जीविका, सहायक परियोजना अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे। स्वच्छता ही सेवा 2024 शुभारंभ का कार्यक्रम के दौरान ही सांसद, महापौर नगर निगम एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 12 लाभुकों को चाबी सौपा गया साथ ही वितीय वर्ष 2024-25 के तहत 12 लाभुको को पहली किस्त की स्वीकृति पत्र भी सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयो द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत पौधा रोपण किया गया । स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संचालन के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया गया जो कि जिले के सभी प्रखंडों में अगले 14 दिनों तक भ्रमण करते हुए स्वच्छता का संदेश का प्रचार-प्रसार करेगी। कार्यक्रम का अंत हस्ताक्षर अभियान से हुआ जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संदेशों के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सभी जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारीयो एवं अन्य के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी