कुर्था/अरवल।

बिहार के पिछड़े एवं वंचित समुदाय को उनकी जन भागीदारी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए समाजसेवी निशिकांत सिन्हा 14 नवंबर को कुर्था प्रखंड प्रांगण स्थित शहीद जगदेव स्थल पर ‘जन आशीर्वाद संवाद करेंगे । इस दौरान श्री सिन्हा युवाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन आशीर्वाद संवाद के तहत 14 नवम्बर समय-10 बजे से 12 बजे तक किंजर जगदेव स्मारक से मोतीपुर होते हुए कुर्था जगदेव स्मारक तक रोड शो एवं 12 बजे से प्रखंड प्रांगण में सभा करेंगें जहां वे बिहार के लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू के विचारों के अनुरूप वंचित एवं पिछड़े समुदाय के हक व हुकूक की बात करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने बताया कि जन आशीर्वाद संवाद का नेतृत्व मशहूर उद्योगपति व समाजसेवी निशिकांत सिन्हा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे और चर्चा होगी कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। उन्होंने बताया कि निशिकांत सिन्हा अपने संवाद में बात बदलाव की और बात बिहार की करेंगे। उन्होंने कहा कि कुर्था में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में लोग भाग लेने वाले हैं। कार्यक्रम को सफल आयोजन में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के पदाधिकारी राजा कुशवाहा ,राकेश सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार,मनोज मेहता आदि ने पूरी ताकत झोंक दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार