पटना।
बिहटा प्रखंड के चीनी मिल के प्रांगण में समायोजन को लेकर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक हुई. बैठक में आए संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, विजय किशोर, योगेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार और प्रमोद कुमार के अलावा दर्जनों अनुदेशक शामिल रहे. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करीब 4 हजार अनुदेशकों की नियुक्ति हुई थी. वहीं करीब 6 हजार का समायोजन नहीं हो सका था, जिसमें आधे से ज्यादा की मृत्यु या उम्र पार हो चुकी है. ऐसे में राज्य के सभी जिलाध्यक्षों से संघ ने अपील किया है कि अगामी 20 नवंबर तक सभी समायोजन से वंचित अनुदेशकों की सूची जिलेवार बनाकर समय से पहले राज्य कार्यकारिणी कमीटी को सुपुर्द कर दें ताकि सभी अनुदेशकों की सूची और आवेदन के साथ मुख्यमंत्री को हम सभी दे सकें. वहीं बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी नियुक्ति जल्द नहीं करती है तो हम सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट