
तरारी(भोजपुर)।
प्रखंड अंतर्गत भकुरा पंचायत में अवस्थित मनोकामना सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ महापर्व के अवसर पर मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाॅर्ड भाष्कर एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मिथिलेश रंजन ने किया। कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक रामाश्रय पाण्डेय, राम निवास पाण्डेय,अनिल तिवारी, कौशलेंद्र कुमार पाण्डेय, उमेश पाण्डेय,बिरेन्द्र पाण्डेय,रामेश्वर पाण्डेय, एवं भकुरा 10+2 विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेन्द्र कुमार तथा मो अशरफ अली उपस्थित रहें। उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मैट्रिक की छात्रा छोटी कुमारी 414अंक,माधुरी कुमारी- 388 अंक,संतोषी कुमारी- 362अंक, एवं छात्र बजरंगी कुमार- 389 अंक,जयमंगल सिंह-365,प्रिंस कुमार-356 तथा इंटरमीडिएट की छात्रा रूपाली कुमारी-423अंक, मिनी कुमारी-398 अंक,वर्षा कुमारी 395 अंक एवं छात्र कृति कुमार- 409अंक, राहुल कुमार- 340अंक को लाॅर्ड भाष्कर एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मिथिलेश रंजन की ओर उपस्थित सम्मानित शिक्षकों के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के अध्यक्ष ने किया साथ ही मनोकामना सूर्य भगवान से सबके सुखमय और खुशहाल जीवन की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी