
पीएमओ कार्यालय से श्री प्रेम को करवाई का दिया गया आश्वासन
पटना।
संपतचक के बैरिया स्थित श्री प्रेम लोक मिशन स्कूल के निदेशक एवं भारतीय लोक हित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् पर्यावरण विद गुरुदेव श्री प्रेम के द्वारा भ्रष्टाचार एवं अन्य मामलों में प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे गए चिट्ठियों पर प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन करके उचित न्याय पूर्ण कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.
गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि पीएमओ ऑफिस की एक प्रतिलिपि जो आवेदक है मेरे जैसा व्यक्ति को भी देनी चाहिए ताकि अपने क्या उसमें कारवाई की है उसकी सही जानकारी मिल सके. बिहार भ्रष्टाचार का अभिन्न अंग बना हुआ है.जिस दिन सरकार पूछना शुरू कर देगा डिपार्टमेंट से की जो शिकायत किया गया था उस पर क्या करवाई हुई. जो करवाई किया गया शिकायत करने वाला क्या उससे संतुष्ट है.वहां पर जमीन पर काम हुआ या नहीं. जिस अधिकारी को आदेश दिया जाता है उसने किस स्तर तक कार्रवाई की इसकी जानकारी सरकार और शिकायतकर्ता को भी होनी चाहिए. जब ऑफिस में जाते और संबंधित अधिकारी से आप बात करते हैं तो उसके बाद क्या दिक्कत हुई और क्या समाधान मिला इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए तब अधिकारी को डर लगेगा. प्रधानमंत्री के कार्यालय से आने वाला आदेश विफल हो जाता है जमीन पर तो देश का विश्वास कमजोर पड़ने लगता है.अब हर व्यक्ति कहां जाएगा.इसलिए अगर एक भी अधिकारी को बात को नहीं मानने के लिए दंडित कर दिया जाएगा तो पूरे देश में मैसेज कर जाएगा. शिकायतकर्ता अगर गलत बातें उठा रहा है तो उसके खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई हो.गुरुदेव ने पीएमओ ऑफिस के स्टाफ को कहा कि उनकी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचा दिया जाए.व्यवस्था में मुझको कोई सुधार नहीं होता हुआ दिखा तब मैं भारतीय लोकहीत पार्टी का गठन किया हूँ. गुरुदेव ने बताया कि मैं बिहार का पहला ऐसा आदमी हूं जिसने 10 लाख पेड़ को सिंचकर बड़ा किया, शिक्षा से जुड़ा हुआ हूं इसके लिए प्राईड ऑफ़ बिहार का अवार्ड मिला.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव