
बिहटा/पटना।
बिहार में जमीन सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच जमीन से जुड़े विवाद भी सामने आ रहे हैं, जो सवालों के कटघरे में खड़ा हो रहा है। कहीं कब्रिस्तान की घेराबंदी तो कहीं आम गरमजरूआ को लेकर ग्रामीण और प्रशासन के बीच विवाद उत्पन्न कर रहा है।
ऐसा हीं मामला पटना के बिहटा प्रखंड में भी देखने को मिल रहा है, जहां कंचनपुर गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू होते ही गांव के हिंदू पक्ष के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि बीते 31 अगस्त को हीं आवेदन के माध्यम से कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी फिर भी कब्रिस्तान की 15 डिसमिल के बजाय 1 एकड़ 15 डिसमिल यानी आम गरमजरूआ वाली 1 एकड़ को भी कब्रिस्तान की घेराबंदी में जबरदस्ती शामिल कर कार्य शुरू कर दिया गया है।


भाजपा नेता निखिल आनंद ने बताया:
इस मामले पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन हकीकत में कितनी है पहले डीएम को जांच करने चाहिए तभी घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू होने चाहिए। ग्रामीणों के द्वारा उपलब्ध कराए गए पुराने खतियान को देखने से कब्रिस्तान की जमीन 15 डिसमिल हीं प्रतित हो रहा है, जो बाद में गलत तरीके से 1 एकड़ 15 डिसमिल में तब्दील कर दिया गया है।

दरअसल सोमवार को कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर जैसे कार्य शुरू हुआ कि ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, सूचना पर पहुंचे दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने सभी को समझा बुझाकर फिलहाल मामला शांत कराते हुए घेराबंदी का कार्य शुरू करा दिया है। वहीं गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है।

क्या कहते हैं दानापुर अनुमंडल के अधिकारी:

दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति: कंचनपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य चल रहा था, जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से हीं डीएम और अंचलाधिकारी स्तर से कब्रिस्तान घेराबंदी का प्रस्ताव पारित किया गया था। एक व्यक्ति के द्वारा घेराबंदी के पूरब की ओर जमीन कब्जा कर अंडा की फैक्ट्री खोली गई है, जहां विवाद करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके उपर 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं हमारे सभी पदाधिकारी, बिडीओ, एसडीपीओ, एसएचओ पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत किया है और आम सहमति से कब्रिस्तान के चारों तरफ से दस फीट का रास्ता छोड़ते हुए घेराबंदी कार्य को शुरू करा दिया गया है।

दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा: अंचल से मिले जानकारी मिली है कि नक्शा अधारित कार्य हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों को कब्रिस्तान घेराबंदी के चौहद्दी में तीन तरफ से कोई विवाद नहीं है। गांव की सहायक सड़क की चौड़ाई कम है, उनकी मांग है कि घेराबंदी कुछ हटकर बनता है तो रास्ता सभी के लिए सुगम हो जाएगा। फिलहाल सभी की मांग पर कब्रिस्तान के चारों ओर से दस फीट का रास्ता छोड़ दिया गया है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यहां दोनों पक्षों में सौहार्दपूर्ण माहौल है और सभी आपस में बातचीत करके निपटा लेने की बात कही गई है। फिलहाल कार्यस्थल पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, आगे वरिय अधिकारीयों के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट: