
बिहटा।
शनिवार को श्रीरामपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण सेवा न्यास परिषद बिहटा के द्वारा गोवर्धन पूजा सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक भाई वीरेंद्र ने पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, प्रखंड प्रमुख मालती देवी,नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी एवं डीआईजी नीति शेखर के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के सशक्तिकरण में गोपालक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सदियों से हम सभी के यहां गौमाता को पूजने की परंपरा रही है और गोवर्धन पूजा के दिन गौमाता की पूजा करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं. आज के दिन हीं गौमाता और ग्वालों की रक्षा करने के लिए स्वयं श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर उनकी प्राणों की रक्षा की थी. वहीं डीआईजी नीति शेखर, पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि राष्ट्र विकास में यादव समाज की भागीदारी के लिए देश भर में जन जागृति अभियान चलाने की जरूरत है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के प्रोत्साहित की जा सके.

कार्यक्रम में रंजय कुमार,प्रो० ब्रजेश कुमार, उप-प्रमुख वरूण कुमार, साहित्यकार श्रीकांत व्यास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, अशोक कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार