
VIP गेस्ट रूम में ताला लटका रहा, नहीं मिली चाभी, प्लेटफॉर्म नंबर एक के बेंच पर बैठ चंद्रमुखी देवी की इंतजार
खगड़िया।
रेलवे स्टेशन, खगड़िया के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खगड़िया सदर की पूर्व विधायक एवं भाजपा नेत्री चंद्रमुखी देवी को उस वक्त पूरा गुस्सा आया जब उनके पति डॉ सुशील गुप्ता को दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने में काफी भाग दौड़ करनी पड़ी । मौके पर उपस्थित मीडिया से मुखातिब हो पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने कहा रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है अच्छी बात है। वर्षों से चली आ रही पुराने भवन में बनी टिकट काउंटर को बन्द कर वैकल्पिक भवन में टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है । बन्द किए गए पुराने टिकट काउंटर के पास रेल यात्रियों के लिए बड़े बड़े पोस्टर और फ्लैक्स में लिखी सार्वजनिक सूचना जगह जगह प्रदर्शित नहीं किए जाने से दूर दराज से आने वाले रेल यात्रियों को काफ़ी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। इसका भक्त भोगी मेरे पति डॉ सुशील गुप्ता भी हुए। आगे पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने कहा स्टेशन पर बने भी आई पी गेस्ट रूम में ताला लटका था। चाभी की तहकीकात करने पर किसी रेल कर्मचारी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दिया। कोई कहा उनके पास होगा ? कोई कहा उनके पास होगा ? आखिर स्टेशन पर इतनी लापरवाही क्यों है ? मेरे समझ से परे है। उन्होंने कहा जब जन प्रतिनिधियों का ये हाल है तो समान्य रेल यात्रियों का क्या हाल होगा ? पूर्व विधायक चंद्रमुखी ने कहा मैं दिल्ली जा रही हूं, इसकी शिकायत रेल मंत्री से अवश्य करुंगी ताकि लापरवाह रेल अधिकारियों और संबंधित रेल कर्मचारियों पर यथोचित कार्रवाई हो सके। सनद रहे, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी अपने पति डॉ सुशील गुप्ता के साथ वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी।
रिपोर्ट अरविंद वर्मा