आरा (भोजपुर)।

एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला को गर्भपात करने के दौरान छोटी आंत और बच्चेदानी को काट दिया। इस लापरवाही के कारण महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।बेहतर इलाज के लिए महिला को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पीड़िता जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुन्धुआ गांव निवासी इंद्रजीत कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी (22)है।इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। घटना के संबंध में पति इंद्रजीत कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को ज्योति शौच के लिए जा रही थी।इसी बीच  उसका पैर फिसल गया था। साढ़े तीन माह की गर्भवती थी। इस वजह से महिला को पेट 28 अक्टूबर को गांव के एक कंपाउंडर के द्वारा आरा शहर के महावीर टोला स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह पर लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को अबॉर्शन की सलाह दी थी।परिजनों के अनुसार बताया गया कि छोटी आंत कट जाने के कारण पीड़ित महिला को खाने में तकलीफ है। नर्सिंग होम के डॉक्टर  एवं कंपाउंडर दोनों फरार है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी