
सुबोध सिंह गिरोह के नाम से मांगी जा रही है लेवी
लेवी नहीं देने पर हत्या की दी गई धमकी
पालीगंज।
नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित गोपाल फार्म (अंग्रेजी दावा दुकान) पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम पर पर्चा चिपकाकर दुकानदार से पांच लाख रुपए लेवी की मांग की गई है। नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। जिससे व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है। भयभीत दवा दुकानदार ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सोमवार को पालीगंज थाने में आवेदन दिया है। पालीगंज गुप्ता मोहल्ला निवासी कपिल प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार पालीगंज कुशवाहा मार्केट में गोपाल फर्मा नाम से दवा की दुकान खोल रखा है।

पहली बार मिला पर्चा
गोपाल को 23 अक्टूबर की सुबह दुकान साफ करने के दौरान दुकान में गिरा हुआ पर्चा मिला उसमें पांच लाख रूपया लेवी की मांग की गई थी। पर्चा में धमकी भरे शब्दों में लिखा था कि एक सप्ताह के अंदर लवी नहीं दिया गया तो हत्या कर दिया जाएगा ।
दूसरी बार मिला पर्चा
दूसरी पर्चा 26 अक्टूबर की सुबह गोपाल अपनी दवा दुकान खोलने गया तो देखा की दुकान के पूरब तरफ दिवाल पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से लेवी से संबंधीत पर्चा सटा हुआ है। पर्चा में 4 दिनों के अन्दर 5 लाख रूपया नहीं देने पर दुकानदार एवं उसके परिजन के हत्या करने की धमकी दिया गया है
सुबोध सिंह गिरोह के नाम से मांगी जा रही लेवी ।
पर्चा में गुरूदेव यादव तथा विकास कुमार के नाम से अरवल, पालीगंज, औरंगाबाद, सिगोड़ी, कुर्था में वसूली की बात लिखी गई थी। पर्चे में पूर्व में पालीगंज में हुए कई हत्याएं का जिक्र है।
अपनी सुरक्षा की लगाई गुहार
लगातार दो बार पर्चा मिलने के बाद से परिवार वाले दहशत में है। वही भयभीत दवा दुकानदार गोपाल ने सोमवार को पालीगंज थाने पहुंच लिखित आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की मांग किया है।
दवा व्यवसाई संघ ने करवाई की मांग
दावा दुकानदार संघ ने लेवी मांगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाने पहुंच करवाई की मांग किया है। वहीं पूरे बाजार में चर्चा गर्म हो गई है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है । इसे गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अशोक कुमार