
बिक्रम।
बिक्रम नगर पंचायत अन्तर्गत असपुरा नगर स्थित हनुमानबाग सेवा आश्रम में पिछले 17 अक्टूबर से जारी नौ दिवसीय श्रीसीताराम नाम अखंड हरिकीर्तन की धार्मिक अनुष्ठान के साथ पुर्णाहुति हुई। पुर्णाहुति के अवसर पर असपुरा मंदिर से बिक्रम शहीद चौक होकर नगर बाजार तक गाजा-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

उक्त अवसर पर आचार्य लक्ष्मीकांत, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह, गोपाल सिंह, केदार सिंह, मधुसूदन शर्मा, राजवीर, जुलूम दास, उमेश यादव, राम ईश्वर, पं. विकास दुबे, अरूण सिंह, सियाशरण यादव, रामबलि प्रसाद सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट