
जगदीशपुर (भोजपुर)।
आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर जगदीशपुर थाना में बैठक एसडीएम संजीत कुमार व डीएसपी राजीव चंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों के अद्यतन स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषय बिंदुओं पर गहन चर्चा कर विचार हुआ। महापर्व छठ पूजा पर घाटों की साफ-सफाई, छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम,रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, घाटों पर गोताखोर के साथ नाव की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य आवश्यक कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।बैठक में दीपावली,काली पूजा और छठ को लेके विधि व्यवस्था संधारण के साथ साफ सफाई,छठ घाट का निर्माण, घाट पर रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष मंथन किया गया।छठ घाटों पर लाइटिंग,वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी से भी निगरानी की जाए।प्रत्येक घाटों पर सशस्त्र बल एवं दंडाधिकारी के साथ-साथ मेडिकल टीम भी रहेगी। वही दीपावली के मद्देनजर अग्निशमन वाहनों को अलर्ट मोड में रहने को निर्देश दिया गया है। नगर अध्यक्ष संतोष कुमार यादव नेे कहा कि छठ महापर्व पर साफ-सफाई को लेकर सभी वार्डों में एक-एक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है।घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी, पानी टैंकर सहित अन्य सुविधा बहाल रखने का प्रबंध किया गया है।
रिपोर्ट:केमिकल अली
ब्यूरो भोजपुर:अनिल कुमार त्रिपाठी
