
किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संघ एवं नेशनल दुग्ध विकास डेयरी हर संभव मदद को तैयार
पटना।
शुक्रवार को वैशाली जिला के गोरौल प्रखण्ड के कटरमाला ग्राम में गठित वैशाली शहद/मधु उत्पादक सहकारी समिति लि॰ के व्यावसायिक लेन-देन का विधिवत शुरुआत पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार एवं प्रबंध निदेशक रूपेश राज तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के वरीय प्रबंधक डॉ॰ आशुतोष सिंह एवं प्रबंधक डॉ॰ पदमवीर सिंह के द्वारा किया गया. इस अवसर पर संघ के नेताओं ने कहा कि किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संघ एवं नेशनल दुग्ध विकास डेयरी हर संभव मदद को तैयार है.
कार्यक्रम में बताया गया की वैशाली जिला में हनी एफ पी ओ का गठन भारत सरकार के 10000 एफ पी ओ के गठन और संवर्द्धन योजना के तहत की गई है.

इस एफ पी ओ का कार्य क्षेत्र पूरा वैशाली जिला है. एफ पी ओ के गठन से जिले के किसानों को अपने उत्पादों का खरीद विक्री करने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे उन्हें अपने उत्पाद का उचित कीमत मिलेगी एवं समय समय पर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड एवं इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के तरफ से प्रशिक्षण तथा तकनीकी मार्गदर्शन भी मिलेगा इससे जिले के किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी.

इस मौके पर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध संघ के प्रबंधक संग्रहण डॉ अजय कुमार राय, अमित कुमार पंडित, अवधेश चौधरी, डॉ संजय, शिबू कुमारी एवं एफ पी ओ के अध्यक्ष शिव बसंत कुमारी तथा सभी सदस्य उपस्थित थे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव