
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल स्थित बैरियर के समीप गुरुवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। उसे पीछे से करीब चार गोली मारी गई है। उसके साथी एवं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद में गोली मारने की भी बात सामने आ रही है।सूत्रों के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी स्व. अब्दुल रहीम का 35 वर्षीय पुत्र शाहिद आलम उर्फ पप्पू है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। इधर, शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि उसने अपनी चचेरी बहन से वर्ष 2023 में पांच कट्ठा जमीन खरीदा था। जिसमें डेढ़ कट्ठा अपने व डेढ़ कट्ठा अपनी पत्नी एवं दो कट्ठा अपने दोस्त के पिता के नाम पर रजिस्ट्री कराया था। उसी को लेकर उसके चचेरे भाई मो. शाहनवाज से विवाद चल रहा था। जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने खबरे आपकी को बताया कि युवक को तीन गोली मारी गई है। जिसमें एक गोली पेट के बीचो-बीच नाभि के पास, दूसरी गोली कमर के बीच-बीच एवं तीसरी गली दाहिने साइड पैर में लगी है। गोली लगने के कारण जख्मी युवक का बड़ी एवं छोटी आंत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ऑपरेशन कर तत्काल बुलेट निकाल दिया गया है। पेट का बाईपास सर्जरी भी किया गया है। हालांकि अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी
