जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर नगर के सवारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आगामी 25 अक्टूबर शुक्रवार को जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगेगा। इसमें प्राइवेट सेक्टर के आठ कंपनियां भाग लेगी। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के सफल आयोजन को लेकर प्रचार- प्रसार शुरू कर दिया गया है। बुधवार को एसडीएम संजीत कुमार,बीडीओ सुदर्शन कुमार, जीविका बीपीएम सत्येंद्र कुमार और राजस्व अधिकारी आकांक्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर तीन प्रचार गाड़ी रथ करवाना किया। यह प्रचार रथ प्रखंड के सभी 20 पंचायत में जाकर युवाओं को रोजगार देने हेतु आयोजित मेले में आने के लिए अनुरोध करेगा। प्रचार रथ के साथ कर्मियों का तैनाती की गई है। जबकि आयोजित होने वाले रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में ऑन द स्पॉट रोजगार देने के लिए युवाओं का निबंध होगा। इसके लिए हेल्प डेस्क सहित अन्य व्यवस्था रहेगा।

रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी