पटना।

गौरीचक थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव के पास दरगाह नदी में डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके बाद वहां चित्कार मच गया. युवक के साथ नहा रहा दूसरे लड़कों ने शोर मचाया तब वहां ग्रामीण जुटे और किसी तरह डेड बॉडी को निकाला गया. सूचना मिलने पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  घटना के बाद मृतक के परिवार में रोना पीटना मचा रहा है माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा और पूरे गांव में मातम का माहौल हो  गया.

जानकारी के मुताबिक महद्दीपुर निवासी राकेश कुमार का 15 वर्ष का बेटा प्रियांशु कुमार गांव के अन्य लड़कों के साथ दरधा  नदी में नहाने गया था जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई. प्रियांशु को नदी में डूबता देख वहां मौजूद दंड लड़कों ने शोर मचाया तब वहां ग्रामीण जमा हुए मौके पर सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले लोग वहां पहुंचे. गौरीचक थाना पुलिस को भी सूचना दी गई मौके पर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसका डेड बॉडी को निकाला गया. शव  देखते ही  मृतक के परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव