
आरा(भोजपुर)।
भारतीय अटल सेना के संस्थापक अध्यक्ष हरी जी तिवारी के द्वारा भोजपुर जिला के साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया। श्री तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले कुछ महीनों से मेरे नाम और भारतीय अटल सेना के लोगो लगा कर सोशल मीडिया में एक फेसबुक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा था। उस आईडी से तरारी विधान सभा उप चुनाव भाजपा प्रत्याशी और उनके पिता पूर्व विधायक सुनील पांडेय के प्रति अफवाह फैलाई जा रही थी।हरी जी तिवारी ने बताया कि जब इसकी जानकारी मिली तो मैं उसका स्क्रीन शॉट ले कर अपने मूल आईडी से एक संदेश देना चाहा कि जो भी मेरे नाम से आईडी चला रहा है, उसे बंद कर दे लेकिन अभी तक आईडी को बंद नहीं किया गया। रविवार की सुबह जब हमने दुबारा अपने आईडी से लिखा कि मै आज तीन घंटा के अंदर एफआईआर करूंगा और हमने एफआईआर किया,और दो पहर में जब आईडी खोल कर देखा तो मेरा नाम चेंज कर जन सुराज का कर दिया गया हैं। श्री तिवारी ने बताया कि साइबर के डीएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि गलत आईडी चलाने वाला व्यक्ति अब 5 कार्य दिवस के अंदर जेल में होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी