
बिहटा।
रविवार को बिहटा थाना के सामने विकास नगर में माधव हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पहुंची पाटलिपुत्र लोकसभा की सांसद मीसा भारती ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुला है, इससे आसपास के मरीजों को एक छत के नीचे यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. वहीं उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर हम सभी जनता और मीडिया के बीच जब-जब मुद्दा उठाते हैं तो 20 साल पहले की आरजेडी सरकार को बार-बार दोषी ठहरा कर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं होने की वजह से अपराधीक घटनाएं आम बात हो गई है. वहीं प्रखंड में भी दलालों के साथ अधिकारी मिलकर जनता को लूट रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण पर उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित किसानों के उपर ज्यादती कर रही है, रनवे विस्तार पर और भी उपाय करने चाहिए ताकि सैकड़ों परिवार का घर जमीन बच जाए.
वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कार्यक्रम में आए हुए समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ सर्जन लेफ्टिनेंट कमांडर आर एस यादव, विष्णु मेडिकल हॉल के उमेश कुमार, स्वामी नाथ यादव, मसौढ़ी की आरजेडी विधायक रेखा देवी, बिहटा नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, बिहटा आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार यादव, अशोक कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल रहे।