
घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से किया बात
बिक्रम/पटना।
बीते शुक्रवार की दोपहर को बिक्रम के दतियाना गांव निवासी सुदर्शन वर्मा की गोली मारकर हत्या फुलवारी शरीफ के एम्स के पास घात लगाए अपराधियों ने कर दिया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय पूर्व सांसद रामकृपाल यादव उनके पैतृक गांव पहुंचे और घटना को लेकर परिवार से मुलाकात भी किया। साथ ही घटना को लेकर रामकृपाल यादव ने पटना एसएसपी से भी फोन के जरिए बात किया और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने का मांग भी किया है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन वर्तमान राजद सांसद मीसा भारती अभी तक नहीं पहुंची है।
ब्यूरो रिपोर्ट