
बिक्रम/पटना।
बिक्रम नगर स्थित गांधी आश्रम में रविवार को एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश वर्मा ने की। बैठक शुरू होने के पूर्व विकास समिति के सदस्यों ने महात्मा गांधी के स्मारक स्थल, चबूतरा एवं परिसर की सफाई की।

गाँधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति द्वारा आयोजित बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा के बाद आगामी 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

वहीं गांधी आश्रम के उपेक्षित विकास पर भी चर्चा हुई। बैठक में समिति संयोजक अरूण कुमार आजाद, टुनटुन सुरेश वर्मा, शम्भु सिंह, उमेश यादव, श्रीकांत प्रसाद, शशांक शेखर, ललन उपाध्याय, श्यामबाबू गोप, उमेश कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, वाल्मीकि शर्मा, ब्रजकिशोर तिवारी, झूलन सिंह के साथ कई अन्य लोग उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक शेखर