आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी,भोजपुर के द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत दाखिल खारिज,परिमार्जन,अभियान बसेरा 2 एवं आधार सीडिंग की पिछले 2 सप्ताह में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने 75 दिनों एवं 35 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलों मे सभी अंचलाधिकारी को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही आधार सीडिंग में सकारात्मक वृद्धि पायी गयी| परिमार्जन से संबंधित आवेदन का निष्पादन करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया कि बिना किसी कारण के आवेदन को निरस्त नहीं करें। परिमार्जन से संबंधित मामले कर्मचारी स्तर पर अधिक पायी गयी|राजस्व कर्मचारी के कार्यों की समीक्षा के उपरांत बॉटम 5 परफॉर्मेंस वाले कर्मचारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। अभियान बसेरा 2 के अंतर्गत निर्गत किये गए ऑफलाइन पर्चा को विभागीय निर्देश के आलोक मे ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया|इन सभी मामलों का भूमि सुधार उप समाहर्ता को सतत अनुश्रवण कर निष्पादन करवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया|इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, भोजपुर,सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी