धमदाहा/पूर्णिया।

गुरुवार को धर्मपुर मानव कल्याण संस्थान के बैनर तले अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल के सौजन्य से धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मपुर मानव कल्याण संस्थान परिसर में आंख का नि:शुल्क शिविर आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर का आयोजन जन स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्य डाक्टर बी के ठाकुर के नेतृत्व में लगभग 300 से अधिक लोगों का नेत्र जांच किया गया। 200 से अधिक लोगों को 15 % की छुट पर चश्मा उपलब्ध कराया गया 50 व्यक्ति का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। डॉ बीके ठाकुर ने बताया की सभी लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन अखंड ज्योति अस्पताल में धर्मपुर मानव कल्याण संस्थान के द्वारा निःशुल्क में कराया जाएगा। मौके पर स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार