
धमदाहा/पूर्णिया।
धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत गीता शिवराज उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बीते एक दशक पूर्व तीन कमरे का भवन बनाने का कार्य शुरूआत हुआ था जो आजतक पूर्ण नही हो सका। बताते चले कि वित्तीय वर्ष 2010 /11 में गीता शिवराज उत्क्रमित उच्य विद्यालय में तीन कमरे का भवन का निर्माण कार्य के लिए लगभग दस लाख का राशि आया था। जिसका उठाव शिक्षा विभाग के परियोजना विभाग विद्यालय प्रधान के मिली भगत से लेकिन अभी तक भवन का कार्य पूर्ण नही किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा बार बार कहने के बावजूद भवन का कार्य पूरा नही किया गया। 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन को पूर्ण नही किया गया। ग्रामीण में सोनू सिंह, नीरज सिंह, प्रकाश मुर्मू , मंजू मुर्मू , उपेंद्र साह, कलाधर सिंह, शक्तिधर सिंह, नेपाली सिंह ने बताया की भवन का बना एक दशक बीत गया आजतक इसको पूर्ण नही किया गया। हमलोग का यही मांग है जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय का जांच कर उचित करवाई करें। डीपीओ कौशल कुमार ने कहा मामला संज्ञान में आया है जांच कर विद्यालय का अपूर्ण भवन को पुर्ण करवाते है।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार
