पटना।

विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर गोविंद हॉस्पिटल हनुमान नगर पटना में निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में स्त्री व हड्डी रोग समस्याओं के लिए विशेष रूप से निःशुल्क डॉक्टर से परामर्श पायें. अस्पताल संचालक डॉ० अश्विनी कुमार पंकज (दिल्ली डी. डी.यू. एवं एम्स पूर्व हड्‌डी रोग विशेषज्ञ),  डॉ० उर्मिला प्रसाद (दिल्ली लेडी हार्डिंग की पूर्व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) इस शिविर में उपलब्ध रहेंगे.

इस शिविर में आकर दिनांक 20 अक्टूबर, सुबह 11:00 से 5:00 संध्या तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से निः शुल्क डॉ परामर्श और अन्य जांच सुविधाओं का लाभ उठावें. निःशुल्क कैंप में पहले से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सम्पर्क करें:-6287092573, 0612-3159208, 9582971246

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव