आरा (भोजपुर)।

आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन रुकते ही  बक्सर  स्टेशन से  युवक सवार हुए तीन युवकों से टीटी के द्वारा टिकट की मांग की गई। टिकट नहीं दिखाने के कारण टीटी के द्वारा तीनों युवकों को टिकट बनाने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर तीनों युवक टीटी से बहस करने लगे तथा जैसे ही ट्रेन आरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर  पहुंची।ट्रेन में बिना टिकट के सवार तीनों युवकों ने मोबाइल से कॉल कर आरा स्टेशन पर अपने दोस्तों को बुला लिया तथा महानंदा एक्सप्रेस के टीटी एवं कोच अटेंडेंट के साथ मारपीट की मारपीट करने लगे। इसी क्रम में पुलिस वहां पहुंच गई तथा मारपीट करने वाले युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक अनिल कुमार पिता लाल बहादुर सिंह केजी रोड नवादा जिला भोजपुर का रहनेवाला है। गिरफ्तार युवक के साथ अन्य साथी अभियुक्तों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी