13 नवंबर को मतदान एवं 23 को घोषित होगा परिणाम

आरा (भोजपुर)।

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है। बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। विदित है कि बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।भोजपुर जिले के तरारी में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह सीट खाली हुई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ही इसकी घोषणा की है। जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 196-तरारी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 18.10.2024, नाम निर्देशनपत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 25.10.2024, नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा की तिथि 28.10.2024,अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 30.10. 2024, मतदान की तिथि 13.11.2024 मतगणना की तिथि 23.11.2024 निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने की तिथि 25.11:2024 निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी अनिल कुमार होंगे। 196-तरारी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड तरारी, पीरो, सहार मतदान केंद्रों की कुल संख्या 331है। तरारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 3 हजार 278,महिला निर्वाचकों की कुल संख्या 14 लाख 5 हजार625 है।दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 हजार 108है। वही 85+ मतदाताओं की संख्या 1 एक हजार 913 सहित मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 8 हजार 907 है। बतादें दे कि आदर्श आचार संहिता केवल निर्वाचन क्षेत्र तरारी विधानसभा क्षेत्र में ही लागू होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी