पटना।

प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में विश्व हाथ धुलाई दिवस और विश्व विद्यार्थी दिवस भी मनाया गया. शिक्षिका ने बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के बारे में जानकारी दी की डॉ कलाम जी के जन्मदिवस को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

उनका मानना था कि एक विद्यार्थी का जीवन अनुभवों से भरा होता है ,शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी होता है. बच्चों को डॉक्टर कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की संकल्प दिलाया गया. विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षकों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बनने से पहले देश के मिसाइल मैंन के नाम विख्यात थे. इतना ही नहीं इतने बड़े-बड़े वादों पर रहने के बावजूद वह अपना छोटा सा काम खुद किया करते थे. साथ ही साथ कलाम साहब स्वक्षता के प्रतीक के रूप में भी जाने जाते हैं साफ सफाई के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे लोगों को भी प्रेरित करते थे की साफ सफाई से ही रहना चाहिए.

सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देने को कहा गया. सिर्फ आज के ही दिन नही बल्कि हमे हर दिन अपने साफ हाथ धुलाई दिवस मनाना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव