पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र में अवैध हथियार से जुड़े एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीत बिंद उर्फ बुच्चन, पिता संजय बिंद, निवासी ग्राम वीर चकिया, थाना धनरूआ, जिला पटना के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, संजीत बिंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 109, 3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी।

थानाध्यक्ष गौरीचक ने बताया कि 29 जून 2025 को थाना क्षेत्र में एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अवैध हथियार के इस्तेमाल की पुष्टि हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, वीडियो फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर संजीत बिंद की संलिप्तता सामने आई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट