
धमदाहा / पूर्णिया।
शनिवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमदाहा अनुमंडल परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य की मंत्री लेशी सिंह ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निपटारे के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर कुल 815 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सर्वाधिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े 305 आवेदन, बिजली आपूर्ति विभाग से 214, खाद्य आपूर्ति विभाग से 112, जबकि अन्य विभागों से संबंधित 184 आवेदन शामिल थे। मंत्री ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी कर्मियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान धमदाहा अंचल के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार, चंद्रिका कुमार और नितीश कुमार पर दर्जनों लोगों ने बीस से चालीस हजार रुपये तक घूस लेने के आरोप लगाए। शिकायत मिलने पर मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा,
“सुधर जाइए, यह अंतिम चेतावनी है। लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा। जनता की शिकायतों पर अब सीधी कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
मंत्री के सख्त रुख के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार
