
फुलवारी शरीफ। गुरुवार दोपहर फुलवारी शरीफ–खगौल सड़क पर हाई स्कूल के नजदीक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार पिता और उनके छह वर्षीय पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि छोटे मो. ओसाफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता मो. आसिफ बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर स्कॉर्पियो और चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह दर्दनाक घटना मिल्लत कॉलोनी मोड़ के समीप हुई, जहां मो. आसिफ की इलेक्ट्रिक दुकान स्थित है। दोपहर बाद वह बेटे ओसाफ को मिल्लत कॉलोनी सेक्टर-2 स्थित मदरसा छोड़ने जा रहे थे। ओसाफ यूकेजी का छात्र था। जैसे ही वे दुकान के पास पहुंचे, सामने से बेलगाम रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद लोगों ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से बच्चे को एम्स रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता मो. आसिफ का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन और चालक को जब्त कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार के अनुसार, सिपारा निवासी अतुल कुमार अपने दोस्त की स्कॉर्पियो लेकर कहीं जा रहे थे और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मो. आसिफ मूल रूप से नबीनगर के दुल्हन बाजार के रहने वाले हैं और पिछले 20 वर्षों से परिवार के साथ फुलवारी शरीफ में किराये के मकान में रह रहे हैं। उनका परिवार—पत्नी, बड़ा बेटा अशद (9), मध्यम बेटा ओसाफ (6) और सबसे छोटा अधान अली (2)—इस हादसे से पूरी तरह टूट चुका है।
ओसाफ की मौत से परिवार में कोहराम, माहौल गमगीन
छह वर्षीय मो. ओसाफ की मौत की खबर घर पहुंचते ही मातम फैल गया। मां बेसुध होकर गिर पड़ी और बार-बार बेटे को पुकारती रही। उधर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती पिता की स्थिति परिवार को और बेचैन कर रही है। मोहल्ले वाले भी सदमे में हैं। दो साल का छोटा भाई हर किसी से अपने ओसाफ के बारे में पूछ रहा है। घर में सन्नाटा और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
अजीत यादव की रिपोर्ट
