बिहटा/पटना।
पटना के बिहटा स्थित नेउरा थाना क्षेत्र के वास्तु बिहार सोसायटी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के लखीसराय जिला निवासी अरविंद कुमार सिंह पिछले कई महीनों से नेउरा के बेला गांव स्थित वास्तु विहार सोसायटी के एक मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। 18 नवंबर को वे इलाज कराने के लिए पूरे परिवार के साथ पटना गए थे। बुधवार, 26 नवंबर की देर शाम जब वे वापस अपने घर लौटे, तो घर का नजारा देखकर सन्न रह गए।

अरविंद कुमार सिंह के अनुसार, घर का पीछे वाला खिड़की का ग्रिल चोरों ने तोड़ दिया था। अंदर प्रवेश कर चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला। कमरों में रखा सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे लगभग 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य इलाज कराने पटना गए थे, जिसके कारण घर कई दिनों से बंद था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही नेउरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने चोरी की पूरी घटना का जायजा लिया और आसपास के इलाके में भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने बंद घरों में योजना बनाकर चोरी की है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

निशांत कुमार की रिपोर्ट