
पटना। पटना जंक्शन पर फल बेचकर परिवार का भरण–पोषण करने वाले 41 वर्षीय वकील प्रसाद 21 अक्टूबर की शाम से लापता हैं। गुमशुदगी की घटना को एक महीना गुजर जाने के बाद भी उनका कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पति के अचानक गायब हो जाने से उनकी पत्नी प्रेमलता देवी और तीन छोटे बच्चे गहरे सदमे में हैं।
वकील प्रसाद करबिगहिया स्थित किराए के कमरे में रहते थे, जबकि उनकी पत्नी प्रेमलता अपने बच्चों के साथ भोगीपुर में मायके में रहती हैं। प्रेमलता देवी के मुताबिक, 21 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजकर 43 मिनट पर पति से उनकी आखिरी बातचीत हुई थी। फोन पर उन्होंने बताया था कि वे अपने काम में व्यस्त हैं और रात में दोबारा बात करेंगे। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और फिर कभी चालू नहीं हुआ।
रातभर खोजबीन करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो अगले दिन जक्कनपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिवार द्वारा पटना जंक्शन, करबिगहिया इलाके, परिचितों और जान-पहचानवालों के यहां तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। लापता होने के समय वकील प्रसाद ने हरे रंग की शर्ट और ट्राउजर पहन रखी थी।
जक्कनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और टीम लगातार सुराग जुटाने में लगी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वकील प्रसाद की खोज की दिशा में प्रगति होगी।
इधर पत्नी प्रेमलता देवी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पति को शीघ्र बरामद किया जाए, क्योंकि बच्चों की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। संपर्क नंबर — 9263197477।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
