
पटना। बिहार में एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं छोड़ा। एनडीए को भारी बहुमत मिलने की खबर के बाद, प्रदेश भाजपा नेताओं कृष्णा सिंह कल्लू और युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक रजनीश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पटना में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिठास बांटने का एक अनोखा तरीका अपनाया।
सूत्रों के मुताबिक, पटना के एक स्थानीय मिठाई विक्रेता को 501 किलो लड्डू का ऑर्डर दिया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में बांटने का फैसला किया।
कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया, “एग्जिट पोल ने बिहार की जनता का मन और मिजाज साफ कर दिया है। महिलाएं और युवा इस बार बड़ी संख्या में एनडीए को वोट देने के लिए आगे आए हैं। यह जनता का भरोसा और हमारे नेताओं के किए गए विकास कार्यों का परिणाम है।”
जश्न की तैयारी भी खास है। 14 नवंबर को लड्डू का विधिवत महावीर मंदिर में पूजन-अर्चन किया जाएगा और उसके बाद शहर के विभिन्न वार्डों में वितरित करके मुंह मीठा करवा जाया जाएगा।
पटना की सड़कों पर इस बहुमत की खुशी का अंदाज देखने लायक होगा, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता न केवल जीत का जश्न मना रहे हैं, बल्कि इसे मिठास के साथ आम जनता में बांटने का संदेश भी दे रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
