
आरा (भोजपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा हवाई अड्डा मैदान से एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जब मैं आपकी बातें सुनता हूं तो मोदी सोता नहीं, जाग जाता है।” उन्होंने कहा कि विकसित बिहार का अर्थ केवल सड़कों या भवनों से नहीं, बल्कि बिहार के औद्योगिक और आर्थिक उत्थान से है, ताकि यहां के युवा अपने ही राज्य में रोजगार पा सकें।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत “जय माँ काली बखोरापुर वाली” और “माँ आरण्य देवी” को प्रणाम कर की। उन्होंने भोजपुर सहित शाहाबाद की सभी 22 विधानसभा सीटों पर एनडीए की विजय का शंखनाद किया। जनसैलाब को देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि बिहार इस बार एनडीए को रिकॉर्ड तोड़ समर्थन देने जा रहा है और “जंगलराज” की राजनीति को जनता करारा जवाब देगी।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बहनों के खातों में ₹10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं, जिनमें से भोजपुर जिले की करीब 4 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए सरकार बनते ही इस योजना को और गति दी जाएगी।
औद्योगिक विकास और रोजगार पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बड़ी कंपनियों के डेटा सेंटर स्थापित किए जाएंगे ताकि राज्य का युवा यहीं रहकर वैश्विक कंपनियों के लिए कार्य कर सके। उन्होंने बताया कि एनडीए के संकल्प पत्र में गांव की समृद्धि और फूड पार्क के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है। छोटे किसानों को केंद्र की ओर से मिलने वाले ₹6,000 की सहायता को बिहार सरकार की ओर से ₹3,000 और जोड़कर कुल ₹9,000 किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “मोदी की गारंटी थी कि हर गरीब को पक्का घर मिलेगा — आज बिहार के 60 लाख से अधिक परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं, जिनमें भोजपुर जिले के 1 लाख 15 हजार परिवार शामिल हैं।”
महागठबंधन पर तीखा प्रहार
पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के नेताओं को बिहार आकर देखना चाहिए कि जनता की हवा किस ओर बह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस के बीच घमासान और अविश्वास की स्थिति है। नामांकन वापसी के पहले ही “बंद कमरे में गुंडागर्दी” कर सीएम पद का दावा हथिया लिया गया।
मोदी ने कहा कि “राजद और कांग्रेस बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक ओर सुशासन है, वहीं दूसरी ओर कुशासन और कट्टा संस्कृति। जंगलराज के दौरान 37 हजार अपहरण के मामले हुए थे, डॉक्टरों तक को सुरक्षा गार्ड रखने पड़ते थे।”
सुरक्षा और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि यह भारत की सेना की ऐतिहासिक सफलता थी, लेकिन कांग्रेस और राजद को यह रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि “धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे, लेकिन नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी।”
राजनीतिक मंच और आयोजन
कार्यक्रम में भोजपुर, बक्सर और पटना जिलों के एनडीए प्रत्याशी और शीर्ष नेता मौजूद रहे। मंच पर रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तथा अन्य दलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की, जबकि संचालन भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषुमलता कुशवाहा ने किया।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत माँ आरण्य देवी की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
पीएम ने अंत में बाबू कुँवर सिंह की धरती को नमन किया और कहा कि “अब बिहार विकास के नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार बनेगा।”
ब्यूरो रिपोर्ट – अनिल कुमार त्रिपाठी
