पटना।
पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा में विशेष छापेमारी दल ने कुख्यात अपराधी फुदन नट उर्फ पदनीया नट को उसके घर से धर दबोचा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि फुदन नट किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, फुलवारी शरीफ के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पटना के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी गतिविधियों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पु.अ.नि. संजय कुमार सिंह, पु.अ.नि. हर्षवर्धन कुमार, स.अ.नि. हरेराम ओझा, स.अ.नि. शंभु कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट