
फुलवारी शरीफ:
एनडीए प्रत्याशी श्याम रजक ने गुरुवार की शाम फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। शाम को चौराहा गली से आरंभ हुई यह जनसंपर्क यात्रा देर रात तक विभिन्न इलाकों से होकर गुज़री।
रजक का काफिला मोहल्ला मिल्कियाना, मुनीर कॉलोनी, लाल मियां की दरगाह, संगी मस्जिद, कवाल टोला, कचहरी मोहल्ला, फैसल कॉलोनी, मंसूर मोहल्ला और कसाब टोला तक पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। जगह-जगह “श्याम रजक ज़िंदाबाद” और “नीतीश सरकार फिर बनाओ, विकास का सिलसिला बढ़ाओ” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

अभियान के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, शहबाज हुसैन, मोहम्मद मिनहाज, आलिया खातून, फज़ल इमाम, सुजीत कुमार, गुड्डू रजक समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अभियान की कवरेज की।
लोगों से संवाद करते हुए श्याम रजक ने कहा,
> “जनता ने नीतीश कुमार पर हमेशा भरोसा किया है। उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। आने वाले चुनाव में एक बार फिर जनता एनडीए को आशीर्वाद देगी ताकि विकास का सिलसिला निरंतर जारी रहे।”
उन्होंने आगे कहा कि फुलवारी के हर गली-मोहल्ले में जो अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है, वही उनकी असली ताकत है।
ब्यूरो रिपोर्ट
