धमदाहा (पूर्णिया):
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के सौरकाही मैदान में आयोजित जनसभा में एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार एवं बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।

मरांडी ने अपने संबोधन की शुरुआत “नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद” के नारे के साथ की और पहले हिंदी, फिर संथाली भाषा में आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं झारखंड से आपके बीच वोट मांगने आया हूं। आदिवासी समाज ने हमें कभी निराश नहीं किया है, इस बार भी नहीं करेंगे। आप सभी तीन नंबर के निशान पर वोट देकर एनडीए प्रत्याशी लेसी सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार के बीते तीन दशकों का जिक्र करते हुए कहा कि “जब बिहार और झारखंड एक थे, तब राज्य में अपहरण और लूट का दौर था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार का चेहरा बदल दिया है।” उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन, 98 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, 125 यूनिट फ्री बिजली, और किसान सम्मान निधि के तहत 75 लाख से अधिक किसानों को ₹6000 सालाना सहायता दी जा रही है।

मरांडी ने आगे कहा कि अब तक 50 लाख लोगों को सरकारी रोजगार मिल चुका है और 2030 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। साथ ही 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जिससे लोग 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ 71 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क राशन मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 तक बिहार में मात्र 8000 किलोमीटर सड़कें थीं, जो अब बढ़कर 1,18,000 किलोमीटर हो चुकी हैं। गंगा नदी पर पहले चार पुल थे, जबकि नीतीश सरकार ने सात नए पुल बनवाए हैं।

सभा में मंत्री लेसी सिंह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जो लोग लालटेन का प्रतीक लेकर घूम रहे हैं, उन्हें भाजपा ने ही दो बार सांसद और एक बार विधायक बनाया। जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ विश्वासघात किया, वे जनता के हित में क्या करेंगे?”

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के आरक्षण को एक प्रतिशत से बढ़ाकर तीन प्रतिशत करवाने के लिए एनडीए ने संघर्ष किया। “आदिवासी समाज के विकास और सुरक्षा की गारंटी हमारी है, हम पीछे नहीं हटेंगे,” उन्होंने कहा।