
एम्स पटना के कार्डियक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार होंगे सी एस आई बिहार चैप्टर के अगले अध्यक्ष
पटना में जुटेंगे देश-विदेश के हृदय रोग विशेषज्ञ,
पटना। एम्स पटना के कार्डियक सर्जरी विभाग (CTVS) के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार बिहार चैप्टर के अगले अध्यक्ष होंगे. वर्तमान अध्यक्ष डॉ. के. के. बरुण ने बताया कि उद्घाटन समारोह में डॉ. संजीव कुमार अध्यक्षता ग्रहण करेंगे.
राजधानी पटना में 4 और 5 अक्टूबर को कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI), बिहार चैप्टर का 31वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस दो दिवसीय सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से लगभग 500 चिकित्सक भाग लेंगे. इसके साथ ही देश-विदेश के नामचीन हृदय रोग विशेषज्ञ और कार्डियक सर्जन भी शामिल होंगे.
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य तेजी से बढ़ रहे हृदय रोगों, खासकर युवाओं में, के प्रति जागरूकता फैलाना और इनके उपचार की नवीनतम तकनीकों से राज्य के चिकित्सकों को अवगत कराना है. आयोजन सचिव और प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हाल के वर्षों में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में कई नई तकनीकें विकसित हुई हैं, जो गंभीर रोगों में भी समय पर सही इलाज देकर मरीजों को राहत पहुंचा सकती हैं.
वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ. निशांत त्रिपाठी ने कहा कि सम्मेलन में कोरोनरी आर्टरी डिजीज, कार्डियोमायोपैथी, कार्डियक सर्जरी का सही समय, कैथ लैब प्रोसीजर, जीवनशैली और खानपान में सावधानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वैज्ञानिक सत्र होंगे.
राज्य के भी कई प्रमुख विशेषज्ञ जैसे डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. बी. बी. भारती, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा, डॉ. अजीत प्रधान, डॉ. वी. पी. सिन्हा, डॉ. मनमोहन, डॉ. एस. एस. चटर्जी, डॉ. यू. सी. सामल और डॉ. हरेंद्र कुमार भी इसमें भाग लेंगे.
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे पद्म भूषण से सम्मानित प्रख्यात चिकित्सक एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. पी. ठाकुर करेंगे. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह भी विशिष्ट अतिथि रहेंगे.
डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि आधुनिक मिनिमल इनवेसिव सर्जरी से अब जटिल हृदय ऑपरेशनों में भी जोखिम और जटिलताएं काफी कम हो गई हैं. सम्मेलन में हाइब्रिड सर्जरी पर भी विशेष सत्र होगा.
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख विशेषज्ञ:
दिल्ली: डॉ. आर. डी. यादव, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. पंकज रंजन, डॉ. मोहम्मद आरिफ इकबाल, डॉ. वर्पन दुबे, डॉ. राघव बंसल.
कोलकाता: डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. दीप रंजन चटर्जी, डॉ. सुमंतो मुखोपाध्याय, डॉ. जय सम्बलसोम, डॉ. देवब्रत भट्टाचार्य, डॉ. डेविड राजारायो, डॉ. प्रकाश मजूमदार.
वाराणसी: डॉ. प्रतिभा राय, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. आशीष जायसवाल.
रांची: डॉ. धनंजय कुमार.
बेंगलुरु: डॉ. सतीश गोविंद.
लखनऊ: डॉ. मनीष कुमार झा.
चेन्नई: डॉ. उल्हास पाडुरंगी.
हैदराबाद: डॉ. के. प्रमोद कुमार.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव