कुर्था/अरवल।

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को बदलो बिहार न्याय यात्रा को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने किया। इस मौके पर अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लगभग दो दशक से बिहार पर शासन कर रही भाजपा – जदयू की सरकार लूट और झूठ की सरकार साबित हुई है न्याय के साथ विकास का नारा देने बाले खुद को अतिपिछड़ा – महादलित की हिमायती होने का दंभ भरने वाली सरकार लम्बे शोषण के बाद भी बिहार की एक तिहाई यानी 94 लाख से ज्यादा परिवारों को गुजारा करने के लिए दिन की 200रु भी नहीं जुटती, केंद्र सरकार ने दैनिक मजदूरी की घोंषणा तो कर दी लेकिन बिहार में जीविका दीदी सहित लाखो स्कीम वर्करों कुछ राशि पर बेगार पर खटवाया जा रहा है।इन सारी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ ये बदलो बिहार न्याय यात्रा है।

इस मौके पर जिला सचिव जितेंद्र यादव,जिला परिषद सदस्य महेश यादव, करपी सचिव मिथलेश यादव, राजेश्वरी यादव, अनिल कुमार, दीपक कुमार, सतेंद्र दास, कारू मांझी, गणेश यादव, संजय कुमार,बृजबिहारी यादव, विशु यादव, बालसुंदरी मिस्त्री आदि नेता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार