
आयुक्त ने एसडीओ-एसडीपीओ को सख्त निर्देश: व्यवधान डालने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
पटना।
पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को शहरभर में अतिक्रमण उन्मूलन का विशेष मल्टी-एजेंसी अभियान तेरहवें दिन भी जारी रहा। विभिन्न अंचलों में प्रशासनिक, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई कर सड़क किनारे फैले अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। अभियान के दौरान ₹27,700 का जुर्माना वसूला गया।
नूतन राजधानी अंचल में टीम ने जीपीओ गोलम्बर से लेकर स्टेशन गोलम्बर, वीणा सिनेमा और बुद्धा पार्क रोड के दोनों ओर से अस्थायी ठेले और राविस हटाए। यहां कुल आठ ठेले जब्त किए गए और ₹5,700 का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह पाटलिपुत्र अंचल में दीघा पुल और पोस्ट ऑफिस रोड के आसपास से सब्जी-फल की दुकानें, 10 बैनर-पोस्टर और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। इस इलाके से ₹10,000 का जुर्माना लिया गया।
अजीमाबाद अंचल में सुबह 10 बजे से दोपहर तक अभियान चला। काली मंदिर से एनएमसीएच गेट होते हुए बिग हॉस्पीटल रोड तक अस्थायी झोपड़ीनुमा दुकानों और ठेलों को हटाया गया। कार्रवाई में पांच झोपड़ीनुमा दुकानें तोड़ी गईं, एक टूटा गुमटी और दो ठेले जब्त किए गए। यहां ₹5,500 जुर्माना वसूला गया। वहीं नगर परिषद फुलवारीशरीफ इलाके में शहीद भगत सिंह गोलम्बर से महावीर कैंसर संस्थान तक सड़क और नाले पर फैला स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 31 अवैध बैनर, ठेले और सड़क का मलबा जब्त हुआ तथा ₹6,500 जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त डॉ. सिंह ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को नियमित पर्यवेक्षण करने और पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यवधान डालने वालों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने अभियान की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक, अपर नगर आयुक्त सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
आयुक्त ने यातायात को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और संबंधित थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्रवाई का पूरा ब्यौरा स्टेशन डायरी में दर्ज हो। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि पुनः अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट