
कुर्था/अरवल।
स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया इस दौरान पूजा पंडालों के निर्माताओं को निर्देश देते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं बीडीओ निशा कुमारी ने दुर्गा पूजा समिति सदस्यों को पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था, पंडाल के रास्ते को अतिक्रमण न करने , पंडाल के अंदर किसी भी चीज की दुकान नहीं लगाने, सभी पूजा पंडालों को अग्निशमन विभाग और विद्युत विभाग के द्वारा सुरक्षा का प्रमाण पत्र लेना, विसर्जन में डीजी नही बजाने, सभी पूजा पंडाल में कम से कम 4 सीसीटीवी लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद साउंड बॉक्स नही बजाने, सभी पूजा पंडालों में प्रशासन के पदाधिकारियों के नंबर दर्शाने, सभी पूजा समिति अपने पंडालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने का सलाह दिया। बैठक के दौरान पूजा कमेटियों के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उक्त बैठक में अवगत कराया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी उचक्के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी किसी को कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिले, तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें। शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं, अगर कोई भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया में भेजकर माहौल बिगाड़ने का या किसी प्रकार का अफवाह फैलाने का प्रयास करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार