फुलवारी शरीफ।

भाकपा-माले के “बूथ चलो अभियान” के तहत फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास ने धराय चक (सोरमपुर पंचायत) का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि फॉर्म भरने के बावजूद नई वोटर लिस्ट में उनके नाम हटा दिए गए हैं.

विधायक ने तत्काल संबंधित बीएलओ से बात कर शनिवार-रविवार को पुनः सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं जैसे जल निकासी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी भी दी.

विधायक ने आश्वासन दिया कि कोई भी मतदाता वोट से वंचित नहीं रहेगा और सभी समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से कराएंगे. मौके पर महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव