
पालीगंज/पटना।
पटना से सटे पालीगंज थाना क्षेत्र के करकट बिगहा गांव के देवी मंदिर में रविवार को शिव चर्चा के दौरान बिजली के हाई वोल्टेज धारा की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई वही 17 झुलस गए जिसमें दो बच्चा भी शामिल है।गम्भीर रूप से घायल 7 लोगों को पटना एम्स रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तथा एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंच समझा बुझा कर पारिवारिक लाभ की राशि देकर तथा आपदा से मिलने वाली चार लाख रुपए की राशि का आश्वासन देने के बाद शव को उठवाया।

जानकारी के अनुसार महिलाएं गांव के बाहर देवी मंदिर में शिव चर्चा कर रही थी। मंदिर में चारो तरफ स्टील का ग्रिल लगा हुआ है। देवी मंदिर छत के पास से होकर हाई वोल्टेज बिजली की तार गुजरता है। उसी मंदिर में शिवचर्चा को लेकर महिलाएं गायन वादन कर रही थी। उसी दौरान गांव के ही 12 वर्षीय विष्णु कुमार मंदिर के छत पर चढ़ गया और बगल से गुजर रही हाई वोल्टेज (एगारह हजार ) बिजली प्रवाहित तार को पकड़ लिया। विष्णु बिजली की चपेट में आ गया। जिसके शरीर से होकर प्रवाहित बिजली मंदिर में लगाई गई स्टील की रेलिंग में चारो तरफ करेंट प्रवाहित होने लगा। जिससे रेलिंग में सटकर बैठी महिलाएं मंदिर के ग्रील से चिपक गई। वहां अफरा तफरी मच गई। गांव के ही शिव कुमार दास की 50 वर्षीय पत्नी सुमिच देवी की मौत मौके पर हो गई। अफरा तफरी भरे माहौल के बीच परिजन और ग्रामीण सभी जख्मी महिलाओं को स्थानीय पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल पालीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए 12 वर्षीय विष्णु कुमार, 38 वर्षीय फूलकुमारी देवी, 50 वर्षीय लीलावती देवी, 55 वर्षीय प्रेमशिला देवी, 40 वर्षीय अमरावती देवी व 6 वर्षीय जाह्नवी कुमारी, 45 वर्षीय प्रेमा देवी को पटना एम्स रेफर कर दिया। वहीं जख्मी शांति देवी, मुन्ना देवी, मानती देवी, सुनैना देवी, गायत्री देवी, पुष्पा देवी, ग्यान्ति देवी, मनोरमा देवी, राजरानी देवी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। मंदिर परिसर में करेंट से हुई महिला सुमिच की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और शव को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलने पर एसडीएम अमनप्रीत सिंह व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। बाद में एसडीओ ने लोगों को समझा बुझाकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को बीस हजार रुपए दिया तब जाकर ग्रामीणों ने महिला के शव पुलिस को सौंपा। एसडीएम ने बताया कि चार लाख रुपए की सहायता राशि देने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरा कर लाभ दे दिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अशोक कुमार