
आर्थिक रूप कमजोर खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: समाजसेवी अजय सिंह
बड़हरा (भोजपुर)।
भोजपुर के समाज सेवी सह उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के हौसले को आर्थिक बाधा न बने इसके अपना भरपूर सहयोग देने के लिए 24 घंटे दरवाजा खुला रखा गया है। जिले के वॉलीबॉल एवं वेट लिफ्टिंग की टीमों ने खेल सामग्रियों का सहयोग की मांग की जानकारी मिलते ही अपने विदेश यात्रा के पर होने के बावजूद अपने टीम के टिंकू सिंह,विशाल सिंह एवं परिवार के सदस्यों भाभी उर्मिला देवी,भतीजा प्रिंस सिंह एवं नीरज सिंह के हाथों से शनिवार को खिलाड़ियों के बीच अपने गांव बखोरापुर स्थित आवास पर सम्मानपूर्वक बुलाकर खेल सामग्रियों का वितरण किया गया।उन्होंने मोबाइल पर वीडियो कॉल से खिलाड़ियों को संबोधित कर हौसला बढ़ाया।खेल सामग्रियों में एवेंजर्स बॉलीवॉल अकादमी आरा जोन के जूनियर विंग्स 14 तथा सीनियर विंग्स के 16 सहित कुल 30 खिलाड़ियों को जर्सी के साथ ही प्रैक्टिस के लिए बड़ा एवं छोटा कोन,छोटा एवं बड़ा हाल्डल, एज़ब्लिटी लैडर, बैंड, वॉली बॉल, नेट आदि उपलब्ध कराकर ऊंची उड़ान भरने के लिए हौसले बुलंद करने में सहायक होगा। वहीं वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन भोजपुर के सचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में बालक एवं बालिका ग्रुप खिलाड़ियों के हौसले के पंख देनेवाले अजय सिंह के सहयोग से उपलब्ध कराए गए महंगे कॉस्ट्यूम के साथ ही वेट लिफ्टिंग बेल्ट आदि का वितरण किया गया।

खेल सामग्री वितरण के दौरान प्रिंस सिंह ने बताया कि विगत छ वर्षों से जिले एकवना, बबुरा, घांघर, गाजियापुर, शिवपुर, सिन्हा, सबलपुर, गुंडी, रामपुर, मिल्की, बभनगांवा, सरैया, ध्रुव टोला, सार सिवान, बलुओं सहित 250 से अधिक गांवों के युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिकेट, वॉली बॉल, हॉकी, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस बॉल, रनिंग किट आदि का वितरण किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर की बेटी राष्ट्रीय महिला पहलवान राधा के घर पर जाकर सम्मानित किया ।साथ ही प्रशिक्षण के लिए हरियाणा आने जाने, रहने खाने सहित अन्य खर्च देने की घोषणा कर हौसला बढ़ाया। खेल सामग्री वितरण के दौरान दीपक कुमार भी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी